चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. हालांकि उसे तत्काल ही हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस जांच में जुटी है कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष कुमारी कहार ने बताया कि रिठौला निवासी रतनलाल भील ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया कि उसका पुत्र 28 वर्षीय राजू लाल ने कल शाम अपने मकान में आत्महत्या कर ली. हालांकि तत्काल ही परिवार के लोगों को पता चल गया और उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसने इलाज के दरमियां दम तोड़ दिया.