चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र के नरपत की खेड़ी गांव में फ्रूट बेचने का व्यवसाय करने वाले एक युवक फांसी लगा लिया. युवक ने अपने किराए के दुकान में फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जगदीश शर्मा पुत्र मांगीलाल शर्मा निवासी गंगरार वर्तमान में सदर थाना चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में नरपत की खेड़ी गांव में एक दुकान किराए पर लेकर रह रहा था. यह प्रतिदिन जल्दी उठ जाता था लेकिन रविवार को जल्दी नहीं उठने पर मकान मालिक को शंका हुई. उसने फोन भी लगाया लेकिन युवक ने फोन भी नहीं उठाया. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी.