राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर माता-पिता के लिए लिखा सॉरी मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया, फंदे पर लटका युवक - etv bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले व्हाट्सएप डीपी पर माता-पिता के लिए संदेश भी लिखा था.

Youth commit suicide in chittorgarh
Youth commit suicide in chittorgarh

By

Published : Aug 24, 2022, 10:33 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के रोडवेज स्टैंड के पीछे एक कॉलोनी में एक युवक ने फंदे से लटककर (Youth hang himself in hotel) जान दे दी. उसने सुबह ही अपनी व्हाट्सएप डीपी पर माता-पिता के लिए संदेश लिखा था लेकिन कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया. फिलहाल पुलिस आत्महत्या का मामला मानते हुए घटना की पड़ताल कर रही है.

मृतक दूधा का खेड़ा थाना साड़ास निवासी रतन उर्फ विनोद (25) पुत्र पृथ्वीराज जाट चार-पांच दिन पहले नौकरी की तलाश में चित्तौड़गढ़ आया था. 20 अगस्त को मीरा नगर स्थित होटल आशीष में काम पर लग गया. 3 दिन काम करने के बाद बुधवार को उसकी ड्यूटी दोपहर 1:00 बजे से थी. उसके 4 साथी काम पर निकल गए थे लेकिन वह होटल नहीं पहुंचा. मोबाइल कॉल पर भी रिप्लाई नहीं मिला तो साथी कर्मचारी कमरे पर पहुंचा तो उसे फंदे पर लटका देखकर वह घबरा गया. उसने तत्काल मैनेजर को सूचना दी.

पढ़ें.Suicide case in Dholpur : मजदूरी कर घर लौटे युवक ने दरवाजे पर लगाया फांसी का फंदा

सूचना पर कोतवाली थाने से सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रतन सिंह भाटी पहुंचे और परिजनों को बुलाया. भाटी के अनुसार सुबह उसने अपने व्हाट्सएप डीपी पर माता-पिता से माफी मांगी (Youth write message on whatsapp dp) और लिखा कि सॉरी मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया लेकिन कुछ समय बाद ही उसने वह संदेश डिलीट कर दिया. यह देखकर उसके काका मुकेश घबरा गए और अपने भाई पृथ्वीराज को भी बताया. पृथ्वीराज ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. कुछ समय बाद ही उनके पास पुलिस का फोन पहुंच गया और सहायक पुलिस निरीक्षक के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है फिर भी हर पहलू पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details