राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः फोर्ट फेस्टिवल में आकासासिंह के कार्यक्रम के दौरान अराजकत्तवों ने किया बवाल, तोड़ी कुर्सियां - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के समापन अवसर पर रॉक स्टार अकासासिंह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कुछ अराजकत्तवों ने कार्यक्रम में जमकर हुड़दंग मचाया. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक युवक को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल,  Chittor Fort Festival,  आकासासिंह के कार्यक्रम में बवाल,  Ruckus in Aakasinh's program
अराजकत्तवों ने किया बवाल

By

Published : Jan 7, 2020, 7:57 AM IST

चित्तौड़गढ़.शहर में तीन दिवसीय चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. फोर्ट फेस्टिवल के समापन अवसर पर रविवार रात को रॉक स्टार अकासासिंह का कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने जम कर कार्यक्रम में हुड़दंग मचाया. साथ ही वहां रखी कुर्सियों को भी तोड़ डाला.

फोर्ट फेस्टिवल में अराजकत्तवों ने किया बवाल

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक युवक वहां से भाग गए. इनमें से एक युवक को कोतवाली थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार शहर में जिला प्रशासन की ओर से फोर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इसमें 3 से 5 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित हुए. आयोजन के आखिरी दिन रविवार रात गोरा बादल स्टेडियम में रॉक स्टार अकासासिंह का कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. जिनमें कुछ अराजकत्तव भी शामिल थे.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में तेज गति से चल रहा ऑटो अनियंत्रित हो पलटा, लोगों ने चालक की कर दी धुनाई

यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. इन सबके बीच अज्ञात युवकों ने स्टेडियम में हुड़दंग मचा दिया. कुर्सियों को जमीन पर पटक-पटक कर तोड़ दिया. काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक मौके से भाग गए थे. बाद में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा और थाने ले गई. इससे कार्यक्रम में कुछ देर के लिए व्यवधान भी हुआ. वहीं कुर्सीयों के टूटने से टेंट व्यवसाई को भी नुकसान हुआ है. उसने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया है. जिस पर प्रशासन ने नुकसान की भरपाई को लेकर व्यवसायी को आश्वासन दिया है. जानकारी के अनुसार घटना को लेकर जिला प्रशासन और कोतवाली थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: पेनल्टी शूट आउट में हुआ फैसला, चित्तौड़ टीम बनी चैंपियन

व्यवसायी का आरोप है कि पुलिस जाप्ता तैनात था इसके बावजूद युवकों ने कुर्सियां तोड़ दी. पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकना भी मुनासिब नहीं समझा. इससे उसे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. फोर्ट फेस्टिवल के समापन कार्यक्रम में हुई तोड़-फोड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद अली पुत्र इशाक मोहम्मद को शांति भंग के आरोप के गिरफ्तार किया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details