राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमानत पर छूटे युवक ने पीड़ित परिवार पर किया चाकू से हमला, किशोर की मौत, आरोपी सहित चार घायल - पीड़ित परिवार पर चाकू से हमला

चित्तौड़गढ़ के बेगूं इलाके में पॉक्सो के एक मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी युवक ने पीड़ित परिवार पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक किशोर की मौत हो गई, जबकि आरो​पी सहित चार लोग घायल हो गए.

Attack on family of victim
पीड़ित परिवार पर किया चाकू से हमला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 4:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. बेगूं इलाके में पॉक्सो के एक आरोपी ने शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. चाकू से ताबड़तोड़ वार में एक किशोर की मौत हो गई. जबकि चार जने घायल हो गए, जिनमें आरोपी भी शामिल है. वहीं गुस्साए समुदाय विशेष के लोग शव लेकर बेगूं पहुंच गए. मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर नारेबारी के साथ बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर भी प्रदर्शनकारियों ने शव नहीं उठाया.

बीच रास्ते टूट गई सांसे:पुलिस के अनुसार सभी घायलों को बेगूं चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन अन्य को भर्ती कर लिया गया. जैसे ही इस घटना का पता चला, कस्बे सहित आसपास के गांव के समुदाय विशेष के लोग बेगूं पहुंच गए और शव बस स्टैंड ले गए. यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. दोपहर तक प्रदर्शनकारी बस स्टैंड पर ही डटे थे.

पढ़ें:बाड़मेर में ईमित्र संचालक पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. रावतभाटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा, बेगूं पुलिस उपाधीक्षक बद्रीलाल राव, बेगूं थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस अनुपम मिश्रा मौके पर डटे थे. वहीं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पारसोली, रावतभाटा, जावदा, भैसरोडगढ़ संहिता आसपास के पुलिस थानों से पुलिस बल बुला लिया गया.

पढ़ें:Knife Attack on woman : युवक ने महिला के गले पर किया चाकू से वार, आरोपी फरार

पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में एक किशोर की मौत हो गई. जबकि उसके परिवार के तीन लोगों और आरोपी को चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. आरोपी कुछ दिनों पहले ही पॉक्सो के एक मामले में जमानत पर आया था. हमले का क्या कारण था जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details