चित्तौड़गढ़. बेगूं इलाके में पॉक्सो के एक आरोपी ने शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. चाकू से ताबड़तोड़ वार में एक किशोर की मौत हो गई. जबकि चार जने घायल हो गए, जिनमें आरोपी भी शामिल है. वहीं गुस्साए समुदाय विशेष के लोग शव लेकर बेगूं पहुंच गए. मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर नारेबारी के साथ बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर भी प्रदर्शनकारियों ने शव नहीं उठाया.
बीच रास्ते टूट गई सांसे:पुलिस के अनुसार सभी घायलों को बेगूं चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन अन्य को भर्ती कर लिया गया. जैसे ही इस घटना का पता चला, कस्बे सहित आसपास के गांव के समुदाय विशेष के लोग बेगूं पहुंच गए और शव बस स्टैंड ले गए. यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. दोपहर तक प्रदर्शनकारी बस स्टैंड पर ही डटे थे.
पढ़ें:बाड़मेर में ईमित्र संचालक पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा