राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कॉलेज छात्राओं को अश्लील मैसेज करने वाले युवक को नागौर से किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

चित्तौड़गढ़ के कॉलेज छात्राओं के मोबाईल पर लगातार कॉल करने, अश्लील मैसेज, Whatsapp कॉलिंग और अश्लील फोटो भेजने वाले आरोपित युवक को चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल भी बरामद किेए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

अश्लील मैसेज करने वाला युवक गिरफ्तार , Youth arrested for messaging

By

Published : Oct 22, 2019, 12:16 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 3:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कॉलेज छात्राओं के मोबाईल पर लगातार कॉल करने, अश्लील मैसेज, Whatsapp कॉलिंग और अश्लील फोटो भेजने वाले आरोपित युवक को चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को नागौर जिले के डेगाना से दबोचा. वहीं, आरोपी को डिटेन कर डेगाना से चित्तौड़गढ़ लाया गया जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

अश्लील मैसेज करने वाले युवक को नागौर से किया गिरफ्तार

वहीं, कोतवाली थानाधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर की कुछ छात्राओं ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि कुछ चयनित नंबरों से कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाईल पर लगातार कॉल करता है. उन्होंने बताया कि छात्राओं ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित अश्लील मेसेज, व्हाट्सएप काॉलिंग एवं अश्लील फोटो भेज कर हमें हमेशा परेशान करता रहता है. इस पर थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.

पढे़ं-खींवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर बोले रघु शर्मा, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के निर्देश पर थानाधिकारी सुमेर सिंह ने साइबर सेल के राजकुमार सोनी की मदद से मोबाईल नंबर की डिटेल प्राप्त किया. साथ ही मोबाईल नंबर की डिटेल के आधार पर आरोपी की लोकेशन प्राप्त कर छात्राओं को परेशान करने वाले मनचले विमल कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा नागौर निवासी को उसके घर से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल भी बरामद किेए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details