चित्तौड़गढ़. जिले के युवाओं ने आगामी सेना भर्ती की रैली चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाने की मांग की है. इस संबंध में गुरुवार को जिले के कई युवा जिला मुख्यालय पर जुटे और जिला कलेक्टर केके शर्मा को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में आगामी सेना भर्ती रैली चित्तौड़गढ़ में कराने की मांग की गई है. युवाओं का कहना है कि पिछले 14 वर्ष से चित्तौड़गढ़ में सेना की भर्ती रैली नहीं हुई है.
बता दें चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल भी है. यहां पढ़ने वालों के अलावा जिले से भी कई लोग सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते आए हैं. जिले के सेना में भर्ती होने वाले इच्छुक युवाओं ने आगामी सेना भर्ती की रैली को चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाने की मांग की. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा एकत्रित होकर शहर में आये थे.