चित्तौड़गढ़.चंदेरिया थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी के साथ उसकी बहन का देवर ही डरा-धमकाकर दुष्कर्म करता रहा. इससे किशोरी गर्भवती हो गई, बाद में किशोरी के सीढ़ियों से गिरने पर गर्भपात हुआ तो रिश्तेदार की घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ. मामले में चाइल्ड लाइन की दखलंदाजी के बाद चंदेरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पीड़िता के पिता ने थाने में नाबालिग आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है.
चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ के निदेशक भोजराज सिंह ने बताया, गुजरात के एक परिवार की बड़ी बेटी की शादी चंदेरिया निवासी एक परिवार में हुई थी. अक्टूबर 2020 में बेटी की सास को पैरालाइसिस अटैक आया, जिसके बाद परिवार ने अपनी बेटी की सास को देखभाल के लिए चित्तौड़गढ़ भेजा. चूंकि बड़ी बेटी भी नाबालिग है, इसलिए इसके साथ अपनी छोटी बेटी को भी भेज दिया था. चित्तौड़गढ़ आने के बाद 15 साल की बालिका के साथ उसी की बड़ी बहन का देवर दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को उसके माता-पिता को जान से मार डालने की धमकी देकर उसको चुप रहने को भी कहा.
यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग के साथ गैंग रेप, मामला दर्ज
दिसंबर 2020 में दोनों बालिका की मां उन्हें लेने चित्तौड़ आई और गुजरात लेकर गई. एक मई को ससुराल पक्ष में शादी होने के कारण पूरा परिवार चित्तौड़ आया. यहां बड़ी बहन को रोक लिया गया, जिससे छोटी बहन डर गई. नाबालिग दुष्कर्म के बाद गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन परिवार को इस बारे में नहीं बताया. वापस गुजरात जाने के बाद वहां नाबालिग सीढ़ियों से फिसल गई और उसका गर्भपात हो गया. तब परिवार जनों को इसकी जानकारी हुई. परिवार वालों ने पूछा तो उसने पूरी घटना बताई. दुष्कर्म की जानकारी होने पर परिवार जनों के होश उड़ गए. उन्होंने चित्तौड़गढ़ चाइल्ड लाइन से सम्पर्क किया. चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक भूपेंद्र सिंह ने उन्हें तुरंत चित्तौड़गढ़ बुलाया. इस पर गुरुवार को पीड़ित परिवार चित्तौड़गढ़ आया, जहां नाबालिग बालिका की काउंसलिंग की गई.
यह भी पढ़ें:भाभी के इशारे पर भांजों ने अश्लील वीडियो बनाकर 5 महीने तक नाबालिग से किया गैंग रेप
उसके बाद भूपेंद्र सिंह चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी को पूरी घटना की जानकारी दी. नाबालिग के पिता की रिपोर्ट के आधार पर चंदेरिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6, 17 व 16 और भारतीय दंड संहिता की धारा- 363 और 376D में मामला दर्ज किया. पिता ने बेटी के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं सहित आठ जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के पिता ने यह आरोप लगाया, उसकी पुत्री के साथ हुई इस घटना में आरोपी का पूरा परिवार शामिल था, वे लोग भी बालिका को डराते धमकाते थे और बालिका को एक कमरे में बंद रखकर अपने बेटे को उसी कमरे में भेजते थे. इसके अलावा पिता ने अपनी बड़ी बेटी के किडनैपिंग का भी आरोप लगाया है.