चित्तौड़गढ़.पुलिस के मुताबिकशव को नाले के नीचे छुपाने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन आरोपित सफल नहीं हो पाए और शव बाहर ही छोड़कर भाग गए. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं.
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्स लेन पर एक गांव की सरहद में नाले के यहां शाम को एक युवती का शव दिखाई दिया है. वहीं, गांव में रहने वाली एक महिला खेत से लकड़ी लेकर घर की ओर जा रही थी. इस दौरान उसने सड़क पर चप्पल और नाले के यहां युवती के शव को देखा.
शव देख कर महिला डर गई और वह जोर से चिल्लाई. महिला ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने बाद में सदर थाना पुलिस को अवगत कराया. इस पर कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति के अलावा सदर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा है. पुलिस ने गहनता से मौके का अवलोकन किया है. इसमें सामने आया कि इस युवती का आधा शरीर बाहर था तथा पेट से नीचे का आधा शरीर नाले में था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शव को नाले के नीचे छुपाने का भी प्रयास किया गया.
पढ़ें :त्योहारी सीजन में बड़ी कार्रवाई, जयपुर में 3 हजार लीटर मिलावटी घी सीज
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई है. इस पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने गहनता से मौका निरीक्षण किया है. एफएसएल की टीम ने यहां से साक्ष्य भी जुटाए हैं. शरीर पर किसी भी तरह का चोट का निशान नहीं मिला है. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या दबाकर की हो. पुलिस ने बताया कि इस युवती की उम्र करीब 25 साल है और इसने काले कलर का कुर्ता एवं हरे रंग की लेगी पहनी रखी थी. इसके दाहिने हाथ पर लच्छा, नाक में सोने की बाली वह एक कान में लॉन्ग पहन रखे हैं. इसका रंग गेहुंआ है. युवती की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.