चित्तौड़गढ़.देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा मंगलवार दोपहर गांधी शांति यात्रा लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि CAA की जरूरत ही नहीं थी, यह सिर्फ बिगड़ती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया. इससे पहले सिन्हा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अगवानी की.
CAA पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा शहर में बोजुन्दा मार्ग पर हुई प्रेसवार्ता में सिन्हा ने बताया कि इस कानून से पहले भी यह व्यवस्था थी कि नागरिकता प्रदान करना केन्द्र सरकार के हाथ में ही था. उसे अब धर्म के आधार से जोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रमुख यदि ये कह रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं करेंगे तो यह उसी तरह भ्रमित करने जैसा है जैसा नोटबंदी में किया गया था. तब कहा गया था कि इससे कालाधन बाहर आएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि पिछले टर्म और मौजूदा टर्म में सरकार को जब-जब भी मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना होता है, सरकार ऐसे शगूफे ले आती है. यह सरकार सिर्फ चुनावों में अपने फायदे के दृष्टिकोण से कार्य कर रही है. सिन्हा ने साफ तौर पर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने के पीछे पिछले टर्म में अपनाई गई गलत नीतियां हैं.
पढ़ें- बीकानेर में कांग्रेसी पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दिखाए काले झंडे
सिन्हा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के सवाल पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि आरएसएस पर टिपण्णी नहीं करेंगे, सरकार पेश करेगी तब देखेंगे. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर बोजुन्दा स्थित निजी रिसोर्ट में स्वागत किया गया. यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, करणसिंह सांखला, पूर्व प्रधान अर्जुनसिंह, जिला प्रवक्ता अहसान पठान, केपीसिंह आदि ने पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.