चित्तौड़गढ़.शंभूपुरा-सावा स्थित भारतीय अल्ट्राट्रेक सीमेंट (आदित्य सीमेंट) पैकिंग प्लांट मजदूर संघ के तत्वावधान में फैक्ट्री में कार्यरत बड़ी संख्या में मजदूर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होने कलक्ट्रेट परिसर में अल्ट्राट्रेक सीमेंट प्लांट प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए उनके शोषण करने का आरोप लगाया. साथ ही जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया.
इसमें ज्ञापन में बताया गया है कि लगभग 300 से अधिक श्रमिक वहां पर पिछले 15 वर्षों से पैकिंग प्लांट में कार्यरत है. लेकिन सभी श्रमिकों को नियमित रोजगार नहीं मिल पा रहा है. अल्ट्राट्रेक सीमेंट मैनेजमेंट व ठेकेदार की मिली भगत के चलते 1 श्रमिक को सप्ताह में अवकाश देने के बाद 26 दिनों का रोजगार नहीं देकर सिर्फ 5 से 7 दिन का ही कार्य दिया जा रहा है.