राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: आदित्य सीमेंट पैकिंग प्लांट के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को दिया ज्ञापन - chittoregarh news

चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा-सावा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट के पैकिंग प्लांट मजदूर संघ के तत्वावधान में अल्ट्राट्रेक सीमेंट के पैकिंग प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही फैक्ट्री प्रशासन के खिलाफ कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया. इसमें फैक्ट्री के मजदूरों को निरंतर कार्य नहीं देने का आरोप लगाया.

cement packing plan workers protest, चित्तौड़गढ़ में श्रमिकों का प्रदर्शन
श्रमिकों का प्रदर्शन...

By

Published : Dec 9, 2019, 3:32 PM IST

चित्तौड़गढ़.शंभूपुरा-सावा स्थित भारतीय अल्ट्राट्रेक सीमेंट (आदित्य सीमेंट) पैकिंग प्लांट मजदूर संघ के तत्वावधान में फैक्ट्री में कार्यरत बड़ी संख्या में मजदूर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होने कलक्ट्रेट परिसर में अल्ट्राट्रेक सीमेंट प्लांट प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए उनके शोषण करने का आरोप लगाया. साथ ही जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया.

श्रमिकों का प्रदर्शन...

इसमें ज्ञापन में बताया गया है कि लगभग 300 से अधिक श्रमिक वहां पर पिछले 15 वर्षों से पैकिंग प्लांट में कार्यरत है. लेकिन सभी श्रमिकों को नियमित रोजगार नहीं मिल पा रहा है. अल्ट्राट्रेक सीमेंट मैनेजमेंट व ठेकेदार की मिली भगत के चलते 1 श्रमिक को सप्ताह में अवकाश देने के बाद 26 दिनों का रोजगार नहीं देकर सिर्फ 5 से 7 दिन का ही कार्य दिया जा रहा है.

ये पढ़ेंः जयपुर में शहीद आदरांजलि समारोह के मौके पर 50 वीरांगनाओं और 700 प्रतिभाओं का किया सम्मान

इसके अलावा श्रमिकों को सीमेंट वेज बोर्ड के अंतर्गत होने से 10 वेज बोर्ड की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. नियमित कार्य नहीं मिलने के कारण उन्हें और उनके परिवारों को भूखे मरने की नौबत आ चुकी है. साथ ही विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला कलेक्टर से इन मजदूरों ने श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आदित्य सीमेंट फैक्ट्री के बाहर गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सीमेंट प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details