चित्तौड़गढ़.पेयजल संकट को लेकर भूपालसागर में आज महिलाएं जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग पहुंच गई. यहां अधिकारियों के जवाब को सुनकर महिलाएं और आक्रोशित हो उठी और कार्यालय में ही धरने पर बैठ गई. इसे लेकर कार्यालय में हंगामे जैसी स्थिति बन गई. काफी समझा के बाद महिलाएं अपने घर लौटी.
भूपालसागर में 10 दिन से पेयजल संकट पढ़ेंःजयपुरः खनन विभाग ने शुरुआती दो माह में रिकार्ड 614 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया : एसीएस डाॅ. सुबोध अग्रवाल
भूपालसागर ग्राम पंचायत के मीणापाड़ा क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल संकट चल रहा है. हालांकि भूपालसागर में पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन इस पाडे़ में पिछले 10 दिन से पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची. इसके चलते मवेशियों के समक्ष भी जल संकट गहरा गया.
इस संबंध में ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं देने पर आज बड़ी संख्या में महिलाएं भूपालसागर स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दफ्तर पहुंच गई. यहां कर्मचारियों की ओर से भी इसे लेकर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तो महिलाएं गुस्सा गई और हंगामा खड़ा कर दिया तथा दफ्तर में ही धरने पर बैठ गई. कनिष्ठ अभियंता मांगीलाल रेगर ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया.
पढ़ेंःलापरवाही! टोंक में भूख हड़ताल पर बैठे 17 बंदियों की तबीयत बिगड़ी
जेईएन ने बताया कि विधुत सप्लाई पूरी नही होने से पेयजल की सप्लाई नही हो पा रही है. विधुत सप्लाई बार बार ट्रिपिंग की वजह से पेयजल की मुख्य टंकी नही भर पाई है. जल्द ही समस्या का समाधान करने के आश्वासन पर महिलाएं अपने अपने घर लौटी.