चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों जिला मुख्यालय पर बाजारों में मास्क की मारामारी जग जाहिर है. संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की हर व्यक्ति को जरूरत महसूस हो रही है. मेडिकल पर मास्क महंगे मिल रहे हैं तो कई समाजसेवी संस्थाएं निशुल्क मास्क वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. इसमें श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह में कार्यरत लगभग डेढ़ दर्जन महिलाएं और पुरुष इन दिनों मास्क बना कर निशुल्क वितरण कर रही है. ऐसे में ये मास्क की कमी को तो पूरा कर ही रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पूरे देश में जहां कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और लगभग सभी जगहों पर आमजन को मास्क की कमी महसूस हो रही है. वहीं, चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी इन दिनों बाजारों में मास्क की कमी देखी जा रही है और इस संकट के समय में श्रीनाथ स्वयं सहायता समूह वरदान बन कर सामने आया है.