चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी थाना क्षेत्र में फॉर्म हाउस पर एक महिला से हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाने के बावजूद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. ऐसे में न्याय की आस में पीड़िता ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. इसमें आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय के लिए गुहार की है. साथ ही राशमी थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ राशमी थाना क्षेत्र की में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है. इसमें महिला ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व फार्म हाउस पर छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले में आरोपी के विरुद्ध निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में महिला ने बताया कि पिछले 19 जनवरी को वह फार्म हाउस पर बने कमरे में थी. इसी दौरान अमोल पुत्र अनिल खेमका महाजन निवासी भीलवाड़ा अपने पिता के साथ वहां आया. आरोपित चुपचाप उसके कमरे में आकर उसके साथ छेड़छाड़ की. उसके विरोध करने पर वो उसे 15 हजार रुपए देने की बात कह कर मुंह बंद कराने का प्रयास किया.
प्रार्थिया के शोर मचाने पर आरोपित तत्काल ही 5 हजार रुपए देने लगा. इस संबंध में प्रार्थिया ने राशमी थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि आरोपित मुकदमा उठाने का दबाव बना रहा है. ज्ञापन के माध्यम से महिला ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.