राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: प्लास्टिक के कट्टे में मिला महिला का कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

चित्तौड़गढ़ में शनिवार को एक प्लास्टिक के कट्टे में कंकाल मिला. कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस कंकाल की शिनाख्तगी में जुटी हुई है.

Skeleton found in Chittorgarh,  Chittorgarh Police News
चित्तौड़गढ़ में मिला महिला का कंकाल

By

Published : May 29, 2021, 11:55 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में रिठौला चौराहे के समीप शनिवार को एक प्लास्टिक के कट्टे में कंकाल मिला है. कंकाल मिलने की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर एसपी, डीएसपी सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें- अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली की रिठौला चौराहे से भीलवाड़ा की ओर जाने वाले हाईवे की मुख्य सड़क किनारे एक प्लास्टिक का कट्टा पड़ा हुआ है. इसमें कंकाल नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टे में देखा तो कंकाल निकला.

इसके बाद सदर थानाधिकारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और एफएसएल की टीम को भी बुलाया. सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाई. बताया जा रहा है कि यह कंकाल करीब एक महीना पुराना है. वहीं, थानाधिकारी ने संदेह जताया है कि यह कंकाल पहले कहीं और पड़ा हुआ था और इसे हाल ही में रिठौला चौराहे के पास डाला गया है. यह कंकाल महिला का है.

वहीं, पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मेडिकल बोर्ड से कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस कंकाल के शिनाख्त में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस आसपास के थानों से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details