चित्तौड़गढ़.कोतवाली पुलिस थाने में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने (Woman raped in Chittorgarh) आया है. आरोपी पीड़िता का परिचित बताया जा रहा है, जिसने उसे लिफ्ट दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार एक महिला (Woman Raped after giving lift in Chittorgarh) ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के अनुसार महिला गैस चूल्हे का काम करती है. उसकी चंदेरिया में ही रहने वाले गैस एजेंसी संचालक के साथ जान पहचान थी. थाना अधिकारी ने बताया कि महिला गत दिनों कपासन जा रही थी. वह बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान आरोपी ने अपनी गाड़ी रोक दी और उसे कपासन छोड़ने की बात कहते हुए गाड़ी में बैठने को कहा. परिचित होने के कारण महिला उसकी गाड़ी में बैठ गई.