चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके के माइनिंग क्षेत्र में महिला की सिर कुचली लाश मिली है. निम्बाहेड़ा कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को निम्बाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृत महिला की शिनाख्त हो गई है और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस को मंगलवार शाम नगर क्षेत्र के अम्बानगर बाइपास स्थित माइंस एरिया में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली. इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल और सदर थानाधिकारी फूलचंद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव एक महिला का था जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष थी. इसके सिर पर वजनी पत्थर मार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने शव को चेतक टोल की वैन से उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी भेज दिया.