राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पहली बार पंचायत बनी मानपुरा के विकास की कमान महिला के हाथ - Chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ में पंचायत राज चुनावों के तहत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक हो गया है. जिसके बाद नई ग्राम पंचायत मानपुरा के विकास का जिम्मा एक महिला के हाथ में है. साथ ही उपसरपंच के निर्वाचन का निर्णय लॉटरी के माध्यम से हुआ.

Chittorgarh news, rajasthan news, पंचायत बनी मानपुरा, मानपुरा ग्राम पंचायत सरंपच, कमान महिला के हाथ, चित्तौड़गढ़ पंचायत राज चुनाव
मानपुरा के विकास का कमान

By

Published : Jan 23, 2020, 6:28 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में पंचायत राज चुनावों के तहत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक हो गया है. गुरुवार को जिले की चार पंचायत समितियों में उप सरपंच का निर्वाचन हुआ है. बात की जाए नई ग्राम पंचायतों की तो शहर के सबसे निकट अब मानपुरा ग्राम पंचायत हो गई है. गत वर्ष हुए परिसीमन में मानपुरा नई ग्राम पंचायत बनाई गई थी. इस ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास का जिम्मा एक महिला के हाथ में है. साथ ही उपसरपंच के निर्वाचन का निर्णय लॉटरी के माध्यम से हुआ.

मानपुरा के विकास का कमान महिला के हाथ

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से मात्र तीन-चार किलोमीटर दूर मानपुरा हैं. जहां खनन कर पत्थर निकालना यहां का मुख्य रोजगार है. पहले यह सेमलपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र का हिस्सा था. गत वर्ष हुए परिसिमन में मानपुरा को ग्राम पंचायत घोषित कर दिया गया. जिसमें गोपालनगर, सिरड़ी आदि गांव जोड़ दिए गए थे. वहीं यहां पर सरपंच वर्ग को लेकर लॉटरी एससी महिला की निकली.

पढ़ेंः गहलोत के बयान पर राठौड़ का पलटवार, कहा- CM साहब पहले अपने गिरेबां में झांकें, दूसरे दलों में ताक-

ग्राम पंचायत बनने के बाद पहली बार सरपंच पद के लिए बुधवार को मतदान हुआ था. इसमें कंकूबाई रेगर को 706 मत प्राप्त हुए और 51 मत से विजयी घोषित की गई. वहीं गुरुवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ. इसमें दो उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था. यहां कुल 10 वार्ड पंच हैं और वोटिंग हुई तो दोनों ही उम्मीदवार के पांच-पांच मत आए. इस पर रिटर्निंग अधिकारी ने लॉटरी प्रक्रिया से फैसला किया. वहीं उपसरपंच पद पर कालूराम जटिया का निर्वाचन हुआ है.

गांव के विकास को लेकर नव निर्वाचित सरपंच कंकूदेवी रेगर ने दावा किया है कि वे बिना किसी भेदभाव के ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास करेंगी. पहली बार ग्राम पंचायत बनने के बाद हुए चुनाव पर सभी की नजर थी तो वहीं उपसरपंच पर लॉटरी से हुए फैसले के कारण यहां का चुनाव रोमांचक बन कर रह गया, जिसे लोग वर्षों तक याद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details