चित्तौड़गढ़.जिले के कपासन थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. मृतका मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली है, वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ रामदेवरा जा रही थीं. इस बीच पीछे से एक हाइड्रा ने चपेट में ले लिया, महिला को गंभीर हालत में चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि 5 अगस्त को यह जत्था रामदेवरा के लिए अनक बाड़ी बिस्टान खरगोन से रवाना हुआ था. कपासन थाना क्षेत्र में गुमानपुरा चौराहे से पहले उचनार गांव के पास पीछे चल रही 50 वर्षीय नैना पत्नी मुकुंद को एक हाइड्रा ने चपेट में ले लिया. मृतका के भाई बलिराम ने बताया कि दुर्घटना के बाद भी हाइड्रा चालक ने गाड़ी को पीछे नहीं किया, जबकि जत्थे में शामिल लोगों ने काफी शोर मचाया.