चित्तौड़गढ़.शहर के निकट बोजुंदा में शनिवार को एक दर्दनाक (Road Accident in Chittorgarh) सड़क हादसा पेश आया. जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत (Woman dies in road accident) हो गई. हादसे में जख्मी मृतका के बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मां-बेटे चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित सांवरिया जी के दर्शन को बाइक से जा रहे थे. इसी दरम्यान सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मां-बेटों को स्थानीयों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
सूचना के बाद सदर थाने के हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर सुखवाल मौके पर पहुंचे. सुखवाल ने बताया कि दुर्ग निवासी 65 वर्षीय गीताबाई पत्नी स्वर्गीय नंदलाल गाडरी अपने 25 वर्षीय बेटे देवकिशन के साथ बाइक पर सवार होकर सांवरिया जी के दर्शन को जा रही थी. तभी बोजुंदा में एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.