चित्तौड़गढ़.चंदेरिया थाना इलाके में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चौहानों का कंथारिया गांव के सोहन सिंह की ओर से रिपोर्ट पेश की गई है. अपनी रिपोर्ट में सोहन सिंह ने बताया कि उसकी भाभी 35 वर्षीय कृष्णा कंवर पत्नी भंवर सिंह राजपूत अपने मायके बड़ी सादड़ी थाना अंतर्गत विनायका गांव गई थी. शुक्रवार वह मायके से ससुराल आ रही थी. बाइक लेकर परिवादी अपनी भाभी को लेने के लिए उदयपुर रोड स्थित घोसुंडा डैम चौराहा पहुंचा. घर लौटते समय घोसुंडा गांव के पास कंथारिया रोड पर पीछे से तेज गति से आ रही स्कूटी ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर बैठी महिला गिर पड़ी और बेहोश हो गई.