चित्तौड़गढ़.जिले के हाज्या खेड़ी में एक क्रेन की चपेट में आने से एक महिला (Woman dies due to collision with crane) की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ने क्रेन सहित भागने की कोशिश की. इस पर लोगों ने पीछा करके क्रेन को रोक दिया. लेकिन चालक भागने में सफल रहा. भदेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव जिला चिकित्सालय भिजवाया है.
क्रेन ने खेत पर जा रही महिला को मारी टक्कर, मौत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
चित्तौड़गढ़ जिले के हाज्या खेड़ी में एक क्रेन की चपेट (Woman dies due to collision with crane) में आने से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
![क्रेन ने खेत पर जा रही महिला को मारी टक्कर, मौत Woman dies due to collision with crane, collision with crane in Chittorgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16966500-thumbnail-3x2-kkkk.jpg)
थाना प्रभारी शंकर लाल राव ने बताया कि राजा खेड़ी गांव से केसरबाई पत्नी कालू दास वैष्णव दोपहर में पैदल अपने खेत पर जा रही थी. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आए क्रेन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक क्रेन के लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ लिया. इस बीच ड्राइवर भाग गया. ग्रामीणों की सूचना पर भदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. पुलिस ने शव को चित्तौड़गढ़ अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है. वहीं परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.