चितौड़गढ़.कपासन थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक महिला ने सुसाइड की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष चंद्र के अनुसार आकोला निवासी शोभाग मल नाई ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहन 32 वर्षीय विमला का विवाह बचपन में ही बुध्धा का खेड़ा निवासी सुनील सेन के साथ करवाया गया था. इन दिनों विमला अपने मकान का निर्माण करवा रही थी. आरोप है कि इसे लेकर देवर और ससुर उसे टॉर्चर कर रहे थे. 2-3 दिन पहले उसके भांजे को भी मारने की कोशिश की गई. लंबे समय से दोनों ही बाप बेटे 10 लाख रुपए की मांग कर उसकी बहन विमला को परेशान कर रहे थे.