चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई. महिला बकरियां चराने के दौरान हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे को लेकर परिजनों में गम का माहौल हैं. चार साल पहले ही महिला का विवाह हुआ था. पुलिस ने उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. महिला के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा.
सूचना पर कपासन पुलिस थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष यादव मौके पर पहुंचे. दोपहर बाद यह हादसे की जानकारी सामने आई. दरअसल जितिया गांव निवासी 22 वर्षीय पायल पत्नी चंदन रावत सुबह बकरियां चराने के लिए गांव के पास ही जंगल में गई थी. उसका पति चंदन मजदूरी पर गया था. पायल अपने खेत के पास बकरियां चरा रही थी तभी बकरियां रेलवे लाइन की ओर चली गईं औऱ उसे हटाने के लिए वह पटरी की ओर गई. इस दौरान वह ऋषिकेश से उदयपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास के खेत पर काम करने वालों ने परिजनों को सूचना दी तो वे भी पहुंचे.