राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पति ने की पत्नी की गला घोंट कर की हत्या - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले नरसाखेड़ी गांव में बीती रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बाद में आरोपित पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उसके पीहर पक्ष को सौंप दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर पति को नामजद कर लिया है.

chittorgarh news,  rajasthan news
चित्तौड़गढ़: पति ने की पत्नी की गला घोंट कर की हत्या

By

Published : Mar 24, 2021, 10:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले नरसाखेड़ी गांव में बीती रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बाद में आरोपित पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा उसके पीहर पक्ष को सौंप दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर पति को नामजद कर लिया है.

पढ़ें:10 साल से पति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही महिला, मंत्री से कहा- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या

निंबाहेड़ा कोतवाली के कार्यवाहक थाना प्रभारी नार लाल ने बताया कि बुधवार को छोटीसादड़ी के सेमरडा निवासी रोड़ीलाल मीणा ने निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस थाने पर फोन करके सूचना दी कि प्रार्थी की बहन नरसाखेड़ी निवासी मंजू( 45) पत्नी मनोहर मीणा की हत्या हो गई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद निंबाहेड़ा कोतवाली थाने का जाब्ता केली चौकी के नरसाखेड़ी गांव में मौके पर पहुंचा. पुलिस ने यहां देखा तो मकान के अंदर मंजू का शव पड़ा हुआ था और गले में फंदे के निशान थे. वहीं उसका पति नदारद था.

इस संबंध में भाई रोड़ीलाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मंजू का विवाह करीब 30 वर्ष पूर्व नरसाखेड़ी मीणा की आबादी निवासी मनोहर मीणा के साथ हुई थी. पूर्व में भी इनके बीच विवाद हुआ था और मामला न्यायालय में गया था. बाद में आपसे समझाइश बाद यह साथ रहे थे. इनके कोई संतान भी नहीं है. थानाधिकारी ने आशंका जताई कि मंजू की हत्या उसके पति ने की है और बाद में वह फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details