राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पूरे जिले में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का व्यापक असर, लोगों ने खुद को घरों में किया कैद - राजस्थान में 'जनता कर्फ्यू' का असर

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. नगर के लोगों ने अपने आप को घरों में बंद कर लिया. सुबह से ही बजारों, रेल्वे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.

impact of 'Janata curfew' in chittaurgarh, impact of 'Janata curfew' in kapasan, चित्तौड़गढ़ में कोरोना का असर, चित्तौड़गढ़ में 'जनता कर्फ्यू' का असर
लोगों ने खुद को घरों में किया कैद

By

Published : Mar 22, 2020, 3:22 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. नगर के लोगों ने अपने आप को घरों में बंद कर लिया. सुबह से ही बजारों, रेल्वे स्टेशन और बस स्टेण्ड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामिण क्षैत्रों में भी सडकें सूनी पड़ी हैं.

लोगों ने खुद को घरों में किया कैद

बता दें कि, जनता कर्फ्यू से आपातकालीन सेवाओ को बंद से दुर रखा गया है. पास ही के भीलवाड़ा जिले में कुछ लोगों के कोरोना से संक्रमण के चलते उपखण्ड क्षैत्र की सभी सिमाओ को बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस से लडने के लिये पुलिस और प्रषासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे हैं. थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत समय-समय पर लोगों को सोशल मिडीया के माध्यम से संदेश दे रहे हैं. वहीं पुलिस के जवान पूरे क्षैत्र में गश्त करते नजर आ रहे हैं. अस्पताल में भी रोगियों की भीड़-भाड़ कम देखने को मिली.

पढ़ें.भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी

ब्लॅाक चिकित्सा अधिकारी सुनिल कुमार मीणा ने बताया कि, पड़ोस के जिले में कोरोना का संक्रमण होने के कारण कपासन में भी चिकित्सा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है. पुलिस गली मोहल्लो में लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दे रही है. वहीं सफाई कर्मचारी इस दौरान भी अपनी सेवाएं देते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details