राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पश्चिमी रेलवे के जीएम चित्तौड़गढ़ पहुंचे, निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण - GM Alok Kansal inspected Chittaurgarh railway station

पश्चिमी रेलवे मंडल के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं कमियां पाई जाने पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Western Railway Division GM Alok Kansal
पश्चिमी रेलवे के जीएम चित्तौड़गढ़ पहुंचे

By

Published : Jan 28, 2021, 5:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. पश्चिमी रेलवे मंडल के महाप्रबंधक आलोक कंसल गुरुवार दोपहर बाद विशेष सैलून से चित्तौड़गढ़ जंक्शन पहुंचे. उन्होंने यहां रेलवे की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान जो भी कमियां पाई गई, उनके सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान चित्तौड़ जंक्शन के अलावा पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पश्चिमी रेलवे के जीएम चित्तौड़गढ़ पहुंचे

वार्षिक निरीक्षण के लिए मुंबई से विशेष सैलून की ओर से कंसल चित्तौड़गढ़ आए. मुंबई से आते वक्त रास्ते में भी कई स्थानों पर महाप्रबंधक ने विभिन्न स्टेशनों का जायजा लिया. चित्तौड़गढ़ में सबसे पहले महाप्रबंधक स्थानीय अधिकारियों के साथ गार्ड रूम पहुंचे. यहां लोको पायलट और सुरक्षा कर्मचारियों के विश्राम संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां ठहरे कर्मचारियों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. यहां से सीधे कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे. जहां ओवर ब्रिज के लिए तीन प्लेटफार्म पर लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.उपचुनाव को लेकर 29-30 जनवरी को डोटासरा करेंगे दौरा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

महाप्रबंधक ने लिफ्ट निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया. रेलवे जंक्शन सूत्रों के अनुसार महाप्रबंधक ने वाटर सप्लाई ऑफिस का निरीक्षण कर वहां से होने वाली सप्लाई और पानी के टीडीएस संबंधी जानकारी दी. उन्होंने परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और जीआरपी थाने का जायजा लिया. हाल ही में यहां सीसीटीवी कक्ष का निर्माण किया गया था. महाप्रबंधक ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी से यहां की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जाना. बाद में महाप्रबंधक सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गए और वेटिंग रूप सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद आलोक कंसल ने बताया कि ये उनका वार्षिक निरीक्षण है. इस दौरान उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट पर जो भी काम चल रहे हैं, उन्हें बारीकी से देखा और जो भी कमियां पाई गई, उनमें सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद प्रतिनिधि प्रदीप जोशी, स्टेशन मास्टर सुभाष पुरोहित, वाणिज्यिक निरीक्षक एनके जोशी, संजय कुमार, निर्माण शाखा के सहायक अभियंता संजीव कुमार के अलावा पुलिस आयुक्त रेलवे मंडल रतलाम रमन कुमार भी उनके साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details