राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: वीकेंड कर्फ्यू का रहा असर, रोडवेज ने बंद की 15 बसें, कम हो गया यात्री भार - राजस्थान रोडवेज प्रशासन

चित्तौड़गढ़ में 59 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के चलते आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर अन्य सभी दुकाने बंद रही. वहीं लोगों की बेवजह आवाजाही निरंतर जारी रही. बता दें कि वीकेंड कर्फ्यू के चलते राजस्थान रोडवेज प्रशासन को भी अपनी कई गाड़ियों को यात्री भार नहीं होने के चलते निरस्त करना पड़ा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
वीकेंड कर्फ्यू का रहा असर

By

Published : Apr 17, 2021, 6:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार देर शाम को शुरू हुए 59 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के चलते शनिवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर अन्य सभी दुकाने बंद रही, लेकिन वहीं लोगों की बेवजह आवाजाही निरंतर जारी रही. वीकेंड कर्फ्यू के चलते राजस्थान रोडवेज प्रशासन को भी अपनी कई गाड़ियों को यात्री भार नहीं होने के चलते निरस्त करना पड़ा. वहीं कम यात्री भार के साथ बस संचालित की जा रही है.

वीकेंड कर्फ्यू का रहा असर

जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में चल रहे वीकेंड कर्फ्यू का असर चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो पर भी दिखाई दे रहा है. अगर आवश्यक सेवाओं की बात की जाए तो राजस्थान रोडवेज को भी वीकेंड कर्फ्यू के चलते यात्री भार नहीं होने के कारण अपनी कई बसों को निरस्त भी करना पड़ा. वहीं इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाहक आगार प्रबंधक अनिल जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह से ही कर्फ्यू की सूचना मिलने के बाद यात्री भार नहीं के बराबर रहा.

यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, संक्रमण के लिए हम राजनेता भी कुछ हद तक दोषी

वहीं शनिवार दोपहर तक लगभग 15 बसों को यात्री बार नहीं होने के चलते यहीं निरस्त करना पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यालय जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज की बसों में अब 50 प्रतिशत यात्री भार के साथ ही बसों का संचालन किया जाएगा, लेकिन कर्फ्यू के कारण इतना यात्री भार भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में जिस तरह से आदेश होंगे उसी तरह से बसों का संचालन होगा. बता दें कि कुछ लोग रोडवेज बस स्टैंड पर भी पहुंचे, लेकिन सम्बन्धित रूट पर बस नहीं होने के कारण इंतज़ार भी करते देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details