चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार देर शाम को शुरू हुए 59 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के चलते शनिवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर अन्य सभी दुकाने बंद रही, लेकिन वहीं लोगों की बेवजह आवाजाही निरंतर जारी रही. वीकेंड कर्फ्यू के चलते राजस्थान रोडवेज प्रशासन को भी अपनी कई गाड़ियों को यात्री भार नहीं होने के चलते निरस्त करना पड़ा. वहीं कम यात्री भार के साथ बस संचालित की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में चल रहे वीकेंड कर्फ्यू का असर चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो पर भी दिखाई दे रहा है. अगर आवश्यक सेवाओं की बात की जाए तो राजस्थान रोडवेज को भी वीकेंड कर्फ्यू के चलते यात्री भार नहीं होने के कारण अपनी कई बसों को निरस्त भी करना पड़ा. वहीं इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाहक आगार प्रबंधक अनिल जोशी ने बताया कि शनिवार सुबह से ही कर्फ्यू की सूचना मिलने के बाद यात्री भार नहीं के बराबर रहा.