राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

OMG: चित्तौड़गढ़ में 'भगवान' के अंगूठे से निकल रहा पानी, लोगों में बढ़ा कौतूहल - मूर्तियों के दाहिने पांव के अंगूठे से पानी की बूंदे

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्राचीन मन्दिर की प्रतिमाओं के अंगूठे से पानी निकलना कौतूहल का विषय बन गया है. यहां देवताओं की मूर्तियों के दाहिने पांव के अंगूठे से पानी की बूंदे गिरनी शुरू हो गईं हैं. यह चमत्कार देखने के लिए मन्दिर में लोगों का तांता लग गया है.

राजस्थान समाचार, rajsthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
प्राचीन मन्दिर की प्रतिमाओं के अंगूठे से पानी निकलना बना कोतुहल का विषय

By

Published : Jan 3, 2021, 2:59 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). प्राचीन मन्दिर की प्रतिमाओं के अंगूठे से पानी निकलना कोतुहल का विषय बन गया है. गांव भूपालसागर में स्थित जैन तीर्थो में प्रमुख स्थान रखने वाले करेडा पार्श्वनाथ मन्दिर में सांय 4 बजे से मन्दिर में स्थित सभी देवताओं की मूर्तियों के दाहिने पांव के अंगूठे से पानी की बूंदे गिरना शुरू हो गया है. बता दें कि भगवान की प्रतिमाओं के दाहिने पैर के अंगूठे से पानी की बूंदे गिरने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. जिसकी की खबर मिलते है इस अद्भुद दृश्य का नजारा देखने के लिए मन्दिर में लोगो का तांता लग गया है.

प्राचीन मन्दिर की प्रतिमाओं के अंगूठे से पानी निकलना बना कोतुहल का विषय

पढ़े.कांग्रेस के धरने और सीएम के रात्रि भोज पर क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर

वहीं स्थानीय मन्दिर में ऐतिहासिक पहला चातुर्मास के बिराजे हुए जैन साध्वी जी सौम्य रत्ना श्रीजी एवं साध्वी पुनीत रसा श्री जी आदिठाना 4 ने इस घटना को अमीझरना का अमृत वर्षा बताया. मन्दिर में स्थित समस्त दीवारों से भी अमृत वर्षा हो रही है. साथ ही पूरे चतुर्मास के दौरान नियमित रूप से मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ जी भगवान के ऊपर शक्रस्तव के मंत्रोच्चार से हुई अखण्ड धारा अभिषेक और जाप साधना से पवित्र हुई इस मंदिर में देवताओं द्वारा की गई अमी वर्षा अमृतवर्षा सभी भक्तगणों को आश्चर्यमुक्त बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details