चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय के जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में बुधवार से ही 24 घंटे संचालित होने वाले जिला स्तरीय हेल्प डेस्क और वार रूम की शुरुआत हुई है. इसमें फोन पर ही कोरोना को लेकर समस्त जानकारी मिल जाएगी. इतना ही नहीं जिले में कोरोना रोगियों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला स्तरीय हेल्पडेस्क एवं वार रूम 181 की शुरुआत हुई है.
इस हेल्पलाइन के शुरू होने से कोविड-19 के मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लैंडलाइन नंबर 01472-294411 पर कॉल करके अपनी समस्याओं से अवगत करवा सकेंगे. इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि जिला स्तरीय हेल्प डेस्क एवं वार रूम के शुरू होने से कोविड के मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे. कुछ ही देर में उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह वॉर रूम 24 घंटे कार्य करेगा.