चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद हत्या के प्रयास के मामले में करीब 5 सालों से फरार एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. उसे अंबाजी के जंगलों से दबोचा गया. साथ ही बताया गया कि आरोपी थाना स्तर के टॉप 10 सक्रिय अपराधियों की सूची में शामिल था. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना मंगलवाड़ में साल 2018 में मारपीट, अपहरण, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ था. प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.
वहीं, थानाप्रभारी चंद्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल संदीप व थान सिंह की टीम गठित की गई. ये टीम पिछले 5 साल से फरार चल रहे धारा 299 सीआरपीसी में स्थायी वारंटी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. थानाप्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही तकनीकी मदद के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की. जैसे ही उसके बारे में पुख्ता सूचना मिली. टीम गुजरात के अंबाजी के जंगलों में पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना स्तर के टॉप 10 अपराधी कलन्दर खेड़ा थाना निकुम्भ जिला चित्तौडगढ़ निवासी 36 वर्षीय राजू खॉ पुत्र शरीफ खॉ को गुजरात के अंबाजी क्षेत्र के जंगल से गिरफतार किया गया है. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें - Barmer Crime: पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुई दो शातिर महिलाएं, तलाश जारी
धौलपुर में 10 सालों से फरार 2 मुल्जिमों सहित 11 गिरफ्तार -धौलपुर के बसेड़ी में आईजी भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर क्षेत्र में ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया गया. जिसके तहत बुधवार को नादनपुर पुलिस ने पिछले 10 सालों से फरार दो मुल्जिमों सहित आपराधिक प्रवृत्ति के 11 आरोपियों को दबोचा है. थानाप्रभारी राम अवतार बैरवा ने बताया कि गठित टीमों ने कार्रवाई करते हुए पिछले 10 सालों से चालानशुदा मुल्जिम ध्रुवसिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी हरीसिंह का पुरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर और लालसिंह पुत्र ल्हांकन निवासी झाला (लीलॉठी) थाना नादनपुर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया. वहीं, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी व ऑपरेशन गार्जियन के तहत अनिल कुमार, नरेश कुमार, बनिया, नन्दो उर्फ नन्दराम, विजय बहादुर उर्फ कल्ला, लक्ष्मण, दशरथ, जल्लो, सुरेंद्र को गिरफ्तार किया है.