चितौड़गढ़ःजिलें में होने वाली गांव की सरकार के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख तय हो गई है. बता दें कि चार पंचायत समितियों में 17 जनवरी को गांव की सरकार के लिए पहले चरण का मतदान होगा.
17 जनवरी को होगा पहने चरण का मतदान इसी के साथ उम्मीदवारों के नामांकन और नाम वापसी के लिए चितौड़गढ़ के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) को ट्रेनिंग देकर रवाना किया गया. जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में इस दौरान 270 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः फोर्ट फेस्टिवल में आकासासिंह के कार्यक्रम के दौरान अराजकत्तवों ने किया बवाल, तोड़ी कुर्सियां
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, भदेसर और डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र में 17 जनवरी को मतदान होगा. इन 4 पंचायत समितियों में 114 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के लिए नामांकन होगा. उसके लिए आरओ और एआरओ को नामांकन के लिए रवाना किया गया. इससे पहले मंगलवार को मतदान दलों के सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ः डॉक्टर और महिला नर्स विवाद की जांच के लिए कपासन पहुंची CID-CB टीम
प्रशिक्षण के दौरान सीओ नम्रता वृष्णि, यूआईटी सचिव सीडी चारण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद थे. जिनकी उपस्थित में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला परिषद सीईओ नमृता वृष्णि ने बताया कि निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव हो इसके लिए निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां की है.