राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू..जुड़वा सकेंगे नाम

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार से शुरू हुए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि 18 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

By

Published : Nov 20, 2020, 6:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार से हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, यह आगामी महीने तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी. इस महीने की 28 तारीख और 5 दिसंबर को वार्डसभा और ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें मतदाता सूचियों का बूथ लेवल अधिकारी द्वारा पठन किया जाएगा.

अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए 18 जनवरी 2021 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना भी जारी रहेगी.

पढे़ंःमहिला पुलिस इंस्पेक्टर ने एडिशनल SP पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज

इस कार्यक्रम में ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मलित नहीं है. वह अपना आवेदन बूथ लेवल अधिकारी को प्रपत्र छह में नाम जुड़वाने के लिए करें. इस कार्यक्रम में इसके अलावा जिनकी मृत्यु हो चुकी है या स्थानांतरण हो चुका है उनके भी इस कार्यक्रम में नाम कटवाने और जुड़वाने का कार्य कर सकते हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल सहित दोनों ही प्रमुख दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details