चित्तौड़गढ़. जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र में आने वाले मंगलवाड़ कस्बे में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल, 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को कुल तीन दिनों के लिए कस्बे को स्वैच्छिक रूप से बंद रखा जाएगा. इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर आदि खुले रहेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 19 अप्रैल से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बाज़ार खुल सकेंगे.
उपखंड अधिकारी डूंगला ने बताया कि यह स्थिति तब तक रहेगी जब तक कोरोना के एक्टिव केस कम नहीं हो जाते. बैठक में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, सीएमएचओ, विकास अधिकारी, थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे.
बता दें कि मंगलवाड जिले का एक हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. आज की रिपोर्ट में मंगलवाड और डूंगला में 21 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही इस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगभग डेढ़ सौ से पार कर गई है.
मुख्यमंत्री की अति महत्वकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
मुख्यमंत्री की अति महत्वकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत जगह-जगह ना केवल बैठकें लेकर अधिकारियों को पंजीयन में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है बल्कि सामाजिक संगठनों को भी आगे लाया जा रहा है.