चित्तौड़गढ़.पहले बेंगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का एक कथित ऑडियो वायरल (Viral audio of MLA Rajendra Singh Bidhuri) हुआ, जिसमें वे थानाधिकारी को अपशब्द बोलते नजर आए थे. इस मामले की सुनवाई 23 मार्च को होनी है. इसके बाद एक और नया ऑडियो वायरल हुआ है. दावा किया जाता है कि ये ऑडियो भैंसरोडगढ़ के तत्कालीन एसएचओ संजय गुर्जर का है.
कथित तौर पर वे यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव हीरालाल गुर्जर को अपशब्द कहते दिखाई दिए. इस मामले में हीरालाल ने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हीरालाल ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. साथ ही ज्ञापन में थानाधिकारी पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है.
फिर वायरल हुआ ऑडियो, SHO पर आरोप पढ़ें:कांग्रेस विधायक के पीए और चुन्नीलाल धाकड़ के बीच वार्ता का ऑडियो वायरल, मामले में पुलिस थाने में दी रिपोर्ट
दरअसल, विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के फार्म हाउस के निर्माण के दौरान मिट्टी डलवाने के लिए ट्रैक्टर में डीजल भरवाया गया था. इसका पैसा थानाधिकारी के कहने पर बकाया रखा गया था. थानाधिकारी का तबादला होने के बाद पेट्रोल मालिक ने पैसे डूब जाने की आशंका में संजय गुर्जर से बात की. इस पर थानाधिकारी ने हीरालाल से बात की. इस बातचीत का पूरा ऑडियो गुर्जर के पास है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के धरने के बाद थानाधिकारी लाइन हाजिर...जानें क्या था मामला?
थानाधिकारी गुर्जर ने कहा कि किसी भी एजेंसी से इसकी जांच करा ली जाए, वह जांच के लिए तैयार हैं. गौरतलब है कि गत दिनों बेगूं विधायक कि ओर से की गई कथित गाली-गलौच का ऑडियो वायरल होने के बाद थानाधिकारी ने विधायक के खिलाफ रावतभाटा कोर्ट में इस्तगासा पेश किया था.