राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कोरोना विजेता के स्वागत में भूले नियम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में कर्फ्यू नियम का उल्लंघन

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में 51 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, तो नगरवासियों और स्थानीय प्रशासन ने इन लोगों का स्वगत किया. इस बीच लोग खुश में इतने मशगूल हो गए कि वे क्षेत्र में लागू कर्फ्यू को भी भूल गए. इस दौरान एक युवक ने बेतहाशा खुशी में आकर पूरे मोहल्ले में मिठाइयां बांट दी. साथ ही इसका वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मिठाई बांटने बाले को गिरफ्तार कर लिया है.

राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज, Rajasthan news, Chittorgrah
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 3:24 PM IST

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना से स्वस्थ हुए 51 लोग प्रशासन की मौजूदगी में अपने घर लौटे हैं. इस दौरान नगरवासियों और स्थानीय प्रशासन ने कोरोना विजेताओं को नगर लौटने पर स्वागत किया. बताया जा रहा है कि रेड जोन होने के बावजूद भी स्वस्थ हुए लोगों के मोहल्ल पहुंचने पर लोगों ने नियम को तक पर रख कर घरों से बाहर निकल गए. उत्साह में कोरोना संक्रमण का खतरा भूल गए. इतना ही नहीं एक युवक ने तो पूरे मोहल्ले में मिठाई बांट दी. साथ ही इसका वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मिठाई बांटने बाले को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-भारत मे कोरोना : संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार, एक दिन में रिकॉर्ड 6,654 नए केस

जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 169 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इनमें से सबसे ज्यादा करीब 160 लोग निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के हैं. वहीं इन संक्रमित मरीजों में 2 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते निम्बाहेड़ा रेड जोन में है और यहां कर्फ्यू लगा हुआ है. निम्बाहेड़ा में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर 51 लोग शुक्रवार को घर लौट गए हैं. इनका नगर में कई जगह स्वागत हुआ. यहां तक जनप्रतिनिधियों ने भी उन लोगों की पीठ थपथपाने में कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 267 नए केस आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6494

ये लोग जैसे ही नया बाजार (रेडजोन) क्षेत्र में पहुंचे, तो वार्डवासियों ने धारा 144 का उलंघन प्रशासन की मौजूदगी में करते हुए इन लोगों का स्वागत किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. इसी बीच एक आमजन तो इतना खुश हुआ कि वे मिठाइयां बांटने लगे और नियमों की धज्जिया उड़ाने लगे. साथ ही इसका वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मिठाई बांटने बाले को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details