राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर ने प्रधान की कुर्सी पर जमाया कब्जा - बिजली सप्लाई

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर ने प्रधान की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया. भाजपा चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से ही कांग्रेस से कुछ सदस्यों को छोड़कर प्रधान बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन जब मतदान का समय आया तो पार्टी के तमाम दावे फेल हो गए.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें , rajasthan latest hindi news
चित्तौड़गढ़ में बिजली सप्लाई को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2020, 10:41 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के ग्राम पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर प्रधान बनने में कामयाब रही. चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से कुछ सदस्यों को छोड़कर प्रधान बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन जब मतदान का समय आया तो पार्टी के तमाम दावे फेल हो गए.

कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर बनी प्रधान

उल्टा कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों में सेंध मारने में कामयाब हो गई. यहां तक की भाजपा का एक सदस्य तो वोट करने भी नहीं पहुंचा. 15 सदस्यों वाली के पंचायत में 8 वार्ड पर कांग्रेस जीत गई जबकि 7 सदस्य भाजपा जीत कर लाई. यहां पर भाजपा के नेता कांग्रेस के कुछ सदस्यों को तोड़कर प्रधान बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन गुरुवार को जब चुनावी नतीजे सामने आए तो पार्टी के नेताओं की हवाइयां उड़ती नजर आई.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : अनूठा रिकॉर्ड, लगातार 6 चुनाव जीत चुके ये दम्पति...पति सरपंच तो पत्नी चित्तौड़गढ़ प्रधान

सेंधमारी कांग्रेस में तो नहीं हो पाई, लेकिन कांग्रेस जरूर भाजपा के एक सदस्य को अपने पक्ष में वोट करने में कामयाब रही और यहां कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर प्रधान निर्वाचित हो गई. भारतीय जनता पार्टी का एक सदस्य तो मतदान करने ही नहीं पहुंचा. लक्ष्मी कंवर को 9 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी 5 मत ही मिल पाए.

कपासन में बिजली सप्लाई को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़ के कपासन में सिचाई के लिए रात को विद्युत देने और कर्मचारियों की हटधर्मिता के चलते सैकड़ों ग्रामिणों ने गांव लांगच के जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लांगच ग्राम पंचायत में किसानों को बिजली 4 से 5 घंटे ही दी जाती है और वो भी रात के समय में जिससे नाराज लांगच, सरोपा, कोदियाखेड़ी, हिंगोरिया, तुर्किया के सैकड़ों किसान लांगच जीएसएस पर पहुंचे और बिजली सप्लाई दिन में करने और 6 घंटे तक विधुत आपुर्ति करने सहित जीएसएस पर लगे कार्मिक नारायण लाल डांगी, रतन लाल डांगी और लाईन मैन कमलेश को हटाने की मांग करने लगे.

पढ़ें-चुनावों में रायशुमारी का केंद्र बनी सांवलिया सेठ की नगरी, राशमी प्रधान के नाम पर लगी मोहर

सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को 6 घंटे करने और 5 दिन में बड़ा ट्रासफार्मर लगाने और 5 दिन में तीनों कर्मचारी को हटाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना बंद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details