चित्तौड़गढ़.जिले के ग्राम पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर प्रधान बनने में कामयाब रही. चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से कुछ सदस्यों को छोड़कर प्रधान बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन जब मतदान का समय आया तो पार्टी के तमाम दावे फेल हो गए.
उल्टा कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों में सेंध मारने में कामयाब हो गई. यहां तक की भाजपा का एक सदस्य तो वोट करने भी नहीं पहुंचा. 15 सदस्यों वाली के पंचायत में 8 वार्ड पर कांग्रेस जीत गई जबकि 7 सदस्य भाजपा जीत कर लाई. यहां पर भाजपा के नेता कांग्रेस के कुछ सदस्यों को तोड़कर प्रधान बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन गुरुवार को जब चुनावी नतीजे सामने आए तो पार्टी के नेताओं की हवाइयां उड़ती नजर आई.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : अनूठा रिकॉर्ड, लगातार 6 चुनाव जीत चुके ये दम्पति...पति सरपंच तो पत्नी चित्तौड़गढ़ प्रधान
सेंधमारी कांग्रेस में तो नहीं हो पाई, लेकिन कांग्रेस जरूर भाजपा के एक सदस्य को अपने पक्ष में वोट करने में कामयाब रही और यहां कांग्रेस की लक्ष्मी कंवर प्रधान निर्वाचित हो गई. भारतीय जनता पार्टी का एक सदस्य तो मतदान करने ही नहीं पहुंचा. लक्ष्मी कंवर को 9 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी 5 मत ही मिल पाए.