चित्तौड़गढ़.जिले की पंचायत समिति में आने वाले नया मायरा गांव के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि को निजी बता कर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जिला कलेक्टर चेतन रामदेवड़ा को ज्ञापन सौंपा. इसमें श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
बता दें कि नया मायरा गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण चितौड़गढ़ कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया कि ग्राम नया मायरा में स्थित श्मशान भूमि जो पिछले करीब 40-45 सालों से है. इसका उपयोग गांव के लोग श्मशान के लिए किया करते आ रहे हैं. इस भूमि में सभी ग्रामवासियों आपस में धनराशि एकत्र कर इस पर चबूतरा निर्माण करवाना चाहते हैं. इसे ग्रामीणों द्वारा निर्माण आरंभ कराया गया, लेकिन निकट की भूमि खातेदार किशनलाल डांगी, नारायण, शांतिलाल डांगी द्वारा अपनी जमीन बता रहे हैं और पटवारी के साथ मिली भगत कर चरनोट भूमि में अपना हिस्सा बता रहे हैं.