राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: ग्रामीणों ने बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का किया विरोध - चितौड़गढ़ की ताजा खबर

चित्तौड़गढ़ शहर के निकटवर्ती गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को सौंपा है. इसमें माताजी की पांडोली में स्थापित किए जा रहे बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध दर्ज कराया है.

बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, Bio Medical Waste Treatment Plant
ग्रामीणों ने बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का किया विरोध

By

Published : Mar 5, 2021, 7:34 PM IST

चितौड़गढ़. शहर के निकटवर्ती गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को सौंपा है. इसमें माताजी की पांडोली में स्थापित किए जा रहे बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध दर्ज कराया है. क्षेत्र में प्रदूषण नहीं फैले इस बात का हवाला देते हुवे इस प्लांट को अन्यंत्र स्थापित करने की मांग की है.

पढ़ेंःजयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित माताजी की पांडोली ग्राम पंचायत क्षेत्र की भूमि पर नगर परिषद की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना है. इसके लिये अंकित किए बिना बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए लीज जारी कर दी गई है.

जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में ग्रामवासियों से कोई संवाद प्रशासन ने स्थापित नहीं किया है. ग्रामीणों का कहना है कि बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने के लिए निर्धारित स्थान आबादी से करीब है. वहीं पास में गौशाला, झांतला माताजी शक्तिपीठ सहित अन्य मंदिरों का स्थान भी है.

पढ़ेंः जयपुर पुलिस को मिलेगी 150 कमांडों की नई क्विक रिस्पांस टीम

नियमानुसार उक्त प्लांट के दो-तीन किलोमीटर की परिधि में इस तरह का कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए. पास में तालाब भी है. उक्त प्लांट के स्थापित होने से यहां प्रदूषण फैल जाएगा, जिसका असर प्राकृतिक जल स्रोत और क्षेत्र की जनता पर भी पड़ेगा. ग्रामीणों ने सरकार से यह प्लांट यहां स्थापित नहीं किए जाने की मांग की है. इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details