राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क मरम्मत और अवैध ईंट-भट्टे हटाने की मांग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लगाया जाम - Road block in Nimbahera

चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने नीमच मार्ग पर सड़क की मरम्मत को लेकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों का कहाना है कि मार्ग के दोनों तरफ अवैध ईंट भट्टों के चलने से प्रदूषण फैल रहा है. जिससे बीमारियां फैल रही है.

Chittorgarh Latest News,  Road block in Nimbahera
चित्तौड़गढ़ में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

By

Published : Jan 2, 2021, 7:28 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में नीमच मार्ग पर सड़क की मरम्मत, मार्ग के दोनों तरफ स्थित ईट भट्टों को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि भट्टों के कारण प्रदूषण हो रहा है तथा बीमारियां फैल रही है. ऐसे में इन्हें हटाया जाए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. इसके बाद जाम को हटा दिया गया.

ग्रामीणों ने कल्याणपुरा से लेकर जलिया ग्राम तक क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि इस मार्ग के नवीनीकरण एवं ईंट भट्टों को हटाने की मांग को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की मांग की थी. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकलते देख ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया.

पढ़ें-बाइक सवार पर गिरा हाईटेंशन तार, करंट लगने से मौके पर ही मौत... गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार सीमा खैतान, कोतवाली थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाया. साथ ही मार्ग के दोनों तरफ संचालित अवैध ईंट भट्टो को हटाने और क्षतिग्रस्त सड़क पर पेच वर्क कराने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details