राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : सीमांकन को लेकर 14 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - demonstration in chitaurgarh

चितौड़गढ़ में गांवों के सीमांकन को लेकर 14 से अधिक गांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांवों का सीमांकन राजनीतिक दबाव में किया गया है.

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय, चितौड़गढ़ न्यूज, chitaurgarh news, demonstration

By

Published : Oct 30, 2019, 10:07 PM IST

चितौड़गढ़.जिले के गंगरार उपखंड के 14 से अधिक गांव के ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में गांवों का सीमांकन किया गया है.

चित्तौड़गढ़ में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

चितौड़गढ़ के 14 से अधिक गांवों के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांवों के सीमांकन राजनेताओं के दबाव में करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि माताजी का खेड़ा, साकरी सहित पांच गांवों के सीमांकन के लिए आपत्ति जताई गई थी. जिस पर अधिकारियों ने उनकी आपत्ति स्वीकार कर ली और उसके बाद राजनेताओं के दबाव में 14 से अधिक गांवों को सीमांकन कर अन्य ग्राम पंचायतों में डाल दिया. वहीं गांव से ग्राम पंचायतों की दूरी 18 से 20 किलोमीटर तक है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें. शहरों में RLP का प्रभाव भी कम नहीं, हम चाहते हैं BJP-RLP गठबंधन निकाय चुनाव में भी रहे: हनुमान बेनीवाल

ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा हुआ है. जिसको ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने सीमांकन को रद्द करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details