राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में तीन ट्रक में मिले 60 गोवंश, पुलिस का ढुलमुल रवैया देख ग्रामीणों ने हाइवे पर उतारा - राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ में ग्रामीणों ने गोवंश से भरे तीन ट्रकों को पकड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने गोवंशों को सड़कों पर उतार दिया.

caught trucks full of cattle, Chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ में तीन ट्रक में मिले 60 गोवंश

By

Published : Nov 14, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:55 PM IST

चितौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में सोनियाणा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोवंश से भरे तीन ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने ट्रक में बड़े गोवंश को उतार कर सड़कों पर ही छोड़ दिया है.

पुलिस का ढुलमुल रवैया देखते हुए लोगों ने गोवंश को हाइवे पर उतारने का निर्णय किया. वहीं ट्रक चालक और खलासी का पता नहीं चला है. वहीं गोवंश को पशु मेले में ले जाने की बात कही जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भीलवाड़ा से मध्यप्रदेश की ओर गोवंश की तस्करी किए जाने की ग्रामीणों को सूचना मिली. जिसके बाद भीलवाड़ा से कुछ लोग तीन ट्रक का पीछा करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा में सोनियाणा के समीप बने होटल नंद पैलेस के समीप पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रकों को रुकवा दिया.

चित्तौड़गढ़ में तीन ट्रक में मिले 60 गोवंश

इन तीन ट्रकों में 60 से अधिक गोवंश देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन पुलिस का ढुलमुल रवैया देख कर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रकों में भरे गोवंश को उतार कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें.Dungar Police Action: 3 हजार लीटर बायो​डीजल जब्त, दो आरोपी हिरासत में

घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी रतनसिंह कितावत और जाब्ता मौके पर पहुंचा है. वहीं घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के जिला स्तरीय अधिकारी को भी सूचना दी है. हालांकि, एक साथ तीन ट्रक जाने के कारण माना जा रहा था कि यह भीलवाड़ा जिले का हो सकता है. ऐसे में कार्रवाई भीलवाड़ा पुलिस को करनी है. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मौके पर गंगरार थाना पुलिस पहुंची, जिनका कहना है कि इस गोवंश को पशु मेले में भेजा जा रहा था. फिलहाल पुलिस मौके पर जानकारी जुटा कर कार्रवाई करने की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details