चित्तौड़गढ़.जिले में चोरी और लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गंगरार इलाके का है. जहां शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला के रास्ता पूछने के बहाने तीन बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग महिला के गले से मादलिया और कानों के टॉप्स छीन लिए. गनीमत रही की महिला के चिल्लाने पर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार तीनों ही बदमाशों को दबोच लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले बदमाशों पर हाथ साफ किया और उसके बाद उन्हें गंगरार पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
पूरा मामला दादियाँ गांव का है. जहां एक बुजुर्ग महीला धापु बाई गुर्जर खेत से घर जा रही थी. कि रास्ते में एक बाईक पर आए तीन बदमाशों ने लालास गांव का रास्ता पूछने के बहाने उसे रोक लिया. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाईक से एक बदमाश बाइक से उतरा और देखते ही देखते धापू बाई के गले पर झपट्टा मारा और मांदलिया और कान के टॉप्स झटक लिए. दर्द से महिला के कराहने की अवाज सुनकर गांव के कुछ लोग बदमाशों के पीछे लग गए. बदमाश तुरंत ही गंगरार की ओर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को धर दबोचा.