चित्तौड़गढ़.कपासन राजमार्ग स्थित गणेशपुरा और आसपास के गांवों से अवैध जल दोहन के खिलाफ शनिवार को ग्रामीण फिर आक्रोशित हो गए और राजमार्ग पर जाम लगा दिया. हालत यह थी कि राजमार्ग के दोनों ओर करीब 2-2 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई और रोडवेज सहित सैकड़ों वाहन फंस गए.
पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. शनिवार दोपहर करीब 3 बजे के बाद समझाइश के दौरान वाहनों को धीरे-धीरे कर निकालना शुरू किया गया. राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा ने ग्रामीणों के साथ दोपहर करीब 1 बजे गणेशपुरा तिराहा पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया. यह उदयपुर आने-जाने का एक प्रमुख राजमार्ग है और एक व्यस्ततम राजमार्ग माना जाता है.