राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक गिरफ्तार - चितौड़गढ़ में एसीबी की कार्रवाई

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने गुरुवार रात कार्रवाई करते हुए भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत झालर बावड़ी के ग्राम विकास अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

etv bharat hindi news, chittorgarh news
50 हजार की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 1:45 AM IST

चितौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने गुरुवार रात कार्रवाई करते हुए भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत झालर बावड़ी के ग्राम विकास अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. ठेकेदार की फर्म को निर्माण कार्यों के बिलों के भुगतान की एवज में 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. इसकी प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि दी गई थी. इसी दौरान एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक को गिरफ्तार कर लिया.

50 हजार की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा निवासी और हाल मालिक एसएस इंटरप्राइजेज मिथिलेश सिंह राठौड़ ने गत दिनों एसीबी चित्तौड़गढ़ में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बताया कि प्रार्थी की फर्म एसएस इंटरप्राइजेज है. इस फर्म ने भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झालर बावड़ी में निर्माण कार्य करवाए है. इन निर्माण कार्यों के 62 लाख के बिलों के भुगतान की एवज में ग्राम विकास अधिकारी झालर बावड़ी और कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ ने 10 प्रतिशत के हिसाब से कुल 6 लाख रुपए की राशि मांगी थी.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, PWD एक्सईएन 2 ठेकेदारों के साथ 65 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस शिकायत का एसीबी ने गत 26 अगस्त को सत्यापन किया था. इसमें यह शिकायत सही पाई गई. इस मामले में आरोपियों को रिश्वत की राशि गुरुवार को देना तय किया गया. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक नरेंद्र सिंह कांस्टेबल श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल श्यामलाल, रमेशचंद्र, भारतसिंह, कांस्टेबल खालिद हुसैन मनीष कुमार, कनिष्ठ सहायक सूरज प्रताप सिंह और कांस्टेबल चालक शेरसिंह मय टीम के लिए कार्रवाई के लिए भैंसरोड़गढ़ पहुंचे.

पढ़ेंःबांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, PWD एक्सईएन 2 ठेकेदारों के साथ 65 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यहां एसीबी की टीम ने कार्रवाई के लिए जाल बिछाया. प्रार्थी मिथिलेश सिंह ने जैसे ही 50 हजार की राशि भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक और रावतभाटा में पुलिस थाने के सामने रहने वाले श्यामलाल को दी. इसी दौरान एसीबी ने इसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसी मामले में सत्यापन में हुई वार्ता के आधार पर रिश्वत की राशि मांग करना पाए जाने पर भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झालर बावड़ी के ग्राम विकास अधिकारी और कोटा के आरकेपुरम निवासी जयप्रकाश पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details