राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ने के आरोप में विजयपुर SHO लाइन हाजिर - हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल निलंबित

चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ से भरी एक गाड़ी छोड़ने के आरोप में विजयपुर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मामले में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, एक अन्य मामले में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है.

Rajasthan News,  Allegations of abandoning a drug laden vehicle
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव

By

Published : Mar 10, 2021, 3:29 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने आदेश जारी कर विजयपुर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही थाने के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया है. तीनों के ऊपर मादक पदार्थ से भरी कार छोड़ने का आरोप लगा है. वहीं, एक अन्य मामले में एक प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक से अभद्रता करने के आरोप में बेगूं थाने के हेड कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया है.

पढ़ें-जयपुर: चलती कार में युवती से गैंगरेप के मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को शिकायत मिली थी कि गत दिनों विजयपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को छोड़ दिया था. कार में मादक पदार्थ भरा हुआ था और कार भी चोरी की बताई जा रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर विजयपुर थानाधिकारी दीपक बंजारा को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया.

साथ ही मामले में थाने के हेड कांस्टेबल रमेश विश्नोई को भी निलंबित कर दिया. इसके अलावा बेगूं थाना में तैनात हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल पर प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

पढ़ें- भिवाड़ी में दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

वहीं, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विजयपुर थाने के मामले की जांच गंगरार डिप्टी कमल प्रसाद को दी है. विजयपुर थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल रमेश विश्नोई पर मादक पदार्थ से भरी गाड़ी छोड़ने का आरोप लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details