राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म के आरोप के मामले में पीड़िता और एएसआई का हुआ मेडिकल - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थानांतर्गत गाडरियावस में भैंस की बछड़ी चोरी मामले में जांच के लिए गए एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसके बाद परस्पर मामले दर्ज होकर जांच शुरू कर दी. इसी मामले में पुलिस ने पीड़िता और एएसआई का मेडिकल करवाया. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम को सौंपी गई है.

भैंस की बछड़ी चोरी मामला  एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप  एएसआई श्यामलाल सुखवाल  चित्तौड़गढ़ में क्राइम  ट Crime in Chittorgarh  ASI Shyamlal Sukhwal  Allegations of rape against ASI  Buffalo bull theft case
भैंस की बछड़ी चोरी का मामला

By

Published : Mar 23, 2021, 5:57 PM IST

चित्तौड़गढ़.चंदेरिया थाना क्षेत्र के घोसुंडा चौकी के एएसआई श्यामलाल सुखवाल सोमवार को गाडरियावास गांव में भैंस की बछड़ी चोरी के मामले में जांच करने गए थे. यहां ग्रामीणों ने और परिवादी के परिवार ने मिलकर एएसआई को एक पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया था. इस परिवार की भैंस की बछड़ी चोरी हुई थी, उसी परिवार की एक महिला ने एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

एएसआई को पेड़ से बांधने और महिला के दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पेड़ से बंधे एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी को खबर लगते ही गाडरियावास पहुंच कर श्यामलाल को छुड़वाया. सोमवार को महिला अपने परिजनों के साथ चंदेरिया थाना पहुंची और एएसआई श्यामलाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया.

यह भी पढ़ें:खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

वहीं, एएसआई ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाने और मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम को सौंपी है. मामले की जांच कर रही पुलिस उपाधीक्षक ने आरोप लगाने वाली महिला और एएसआई श्यामलाल का मेडिकल करवाया. इस मामले में जांच प्रभावित न हो, इसके लिए सोमवार रात को ही एएसआई श्यामलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details