राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: डकैती करने वाले शातिर बदमाश 48 घंटे में गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ क्राइम न्यूज

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार रात सरिया व्यवसायी के मकान में घुस कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को भादसोड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और लग्जरी कार को बरामद किया गया है.

chittorgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चित्तौड़गढ़ न्यूज
शहर में शातिर बदमाश 48 घंटे में गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 7:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा कस्बे में गुरुवार रात सरिया व्यवसायी के मकान में घुस कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को भादसोड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चारों बदमाश राजसमंद जिले के हिस्ट्रीशीटर भी हैं.भादसोड़ा थाना पुलिस के अनुसार गत 8 अक्टूबर की रात को सरिया व्यवसायी रोशनलाल जैन के मकान में अज्ञात लुटरे घुस गए थे.

जिसके बाद बदमाश ने हथियार की नोक पर परिजनों को धमकी देकर उनसे एक सोने की चेन, कान के टप्स व लग्जरी कार लूट कर भाग गये थे. उस समय मौके पर ही पुलिस की ओर से ग्रामिणों की मदद से एक बदमाश माधु उर्फ महावीर को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही उसके कब्जे से तलवार बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया था. मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में जिले में नाकाबन्दी करवाई गई. जिसके बाद मामले में भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर, लक्ष्मण व विजय सिंह की दो टीम गठित की गई.

जिसमें इन टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजसमंद जिले के रेलमंगरा, सांसेरा, सिन्देसर खुर्द, बनेडिया, कीर खेडा, दरिबा, कोटरी, कांकरवा, फतेहनगर, सनवाड व चित्तौड़गढ़ जिले में आकोला, भूपालसागर, कपासन, जाशमा आदि विभिन्न गावों में तलाश की.

पढ़ें:कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

मुखबिर से संपर्क कर आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर फतेहनगर के पास से चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर थानांतर्गत कांकरवा निवासी कन्हैयालाल, किशनलाल पुत्र रतनलाल जाट और उदयपुर जिले के फतहनगर निवासी आकाश पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और लग्जरी कार को बरामद किया गया है.

आदतन आरोपी है बदमाश...

पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपियों में महावीर उर्फ माधु कीर थाना रेलमगरा का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ चोरी, नकबजनी व एनडीपीएस से सम्बन्धित 20 प्रकरण दर्ज है. साथ ही आरोपी कन्हैया उर्फ रवी के खिलाफ भी डकैती, चोरी, नकबजनी व मारपीट से संबंधित 8 प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details