चित्तौड़गढ़.दो कॉन्स्टेबल की हत्या के मामले में भीलवाड़ा पुलिस जिस रमेश विश्नोई की तलाश में जगह-जगह भटक रही थी, आखिरकार उसने एनकाउंटर के डर से पहले ही चित्तौड़गढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. भीलवाड़ा के दो थाना इलाकों में हत्या के साथ-साथ एनडीपीएस के मामलों के चलते उसका कानून से बचना मुश्किल था, ऐसे में शातिर रमेश ने चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र में जमानत जब्ती के मामले में चित्तौड़गढ़ कोर्ट में सरेंडर करना ही बेहतर समझा.
हालांकि कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है लेकिन अब भीलवाड़ा पुलिस की ओऱ से उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो गई है. जोधपुर निवासी रमेश कुख्यात तस्कर राजू फौजी का साथी माना गया है. वह बकायदा अपने वकील दिव्यानंद शर्मा के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचा और कोर्ट स्थित मंदिर में दर्शन के बाद करीब 1 घंटे तक इधर-उधर घूमता रहा.
पढ़ें-भीलवाड़ा में दो कांस्टेबल की हत्या मामले में वांछित आरोपित ने चित्तौड़गढ़ कोर्ट में किया सरेंडर
वकील के जरिए एक लाख के इनामी अभियुक्त रमेश ने मानवाधिकार आयोग को भी परिवाद भेज कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इसमें उसने उसे जोधपुर के ही एक कॉन्स्टेबल और उसके रिश्तेदार की ओर से गलत तरीके से अपराधिक वारदातों में फंसाए जाने और भीलवाड़ा जिले में दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल एनडीपीएस कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया.
किस प्रकार काटी फरारी