राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ATM लूट की योजना बनाते 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम लूट की योजना बना रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्तौल, कारतूस, तलवार सहित कई हथियार बरामद भी किए.

vicious miscreants arrested, शातिर बदमाश गिरफ्तार
एटीएम लूट की योजना बनाते 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2020, 4:52 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम और चंदेरिया थाना पुलिस ने एटीएम लूट की योजना बनाते अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो इनामी बदमाशों सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्तौल, कारतूस, तलवार सहित कई हथियार बरामद भी किए हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ATM लूट की योजना बनाते 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार

गिरोह का खुलासा पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस में किया. चंदेरिया थाने में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा और चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी को इस मामले में सूचना मिली थी.

पढ़ेंःचूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से

पुलिस को पता चला कि चंदेरिया में एक फैक्ट्री के पास हथियार बंद बदमाश बैठे हुए हैं, जो एसबीआई बैंक चंदेरिया का एटीएम लूटने की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर संयुक्त टीम का गठन किया और सशस्त्र जाब्ते को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा. यहां पुलिस ने घेरा देकर एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों को दबोच लिया.

पुलिस ने कुल आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातें करने का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, तलवार गैस कटर सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः3rd day Curfew: चूरू में अब आसमान से भी शहर पर पैनी नजर, Drone से निगरानी

उन्होंने बताया कि गिरोह की धरपकड़ में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में विशेष टीम में प्रभारी शिवलाल मीणा, चंदेरिया थाना प्रभारी अनिल जोशी, सहायक निरीक्षक गोवर्धन लाल सहित कई पुलिस के जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details